मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तनीषा हाल ही में वेकेशन मनाने के लिए गई थीं. जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं और उन्हें लग रहा है कि तनीषा ने शादी कर ली है.
क्या कर ही है सीक्रेट शादी?
तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उन्होंने पैरों की एक तस्वीर शेयर की है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस फोटो में तनीषा ने पैरों में सिल्वर कलर के बिछिया पहने हुए हैं. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्माइल करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
तनीषा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पैरों में रेत है और मेरी आत्मा में समुद्र है. हर पल का आभार व्यक्त करती हूं जो मैं जी रही हूं. अपने नए साल की शुरुआत मैंने क्रोशिया टॉप पहनकर की. जो मैंने खुद बनाया है. लॉकडाउन में मैंने नए स्किल सीखे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
तनीषा की पैरों में बिछिया वाली फोटोज देखने के बाद फैंस ने उनके पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि क्या आपने शादी कर ली है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या आपने शादी कर ली है? आपने बिछिया क्यों पहने हुए हैं? वहीं कुछ लोग तनीषा को उनकी उम्र की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें तनीषा मुखर्जी अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा रह चुकी हैं. वह रियलिटी शो बिग बॉस सात का हिस्सा बनी थीं. जहां वह और अरमान कोहली खूब चर्चा में रहे थे. दोनों शो में एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे मगर बाद में दोनों अलग हो गए थे.