नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सोमवार को एक ट्वीट किया और कहा कि वे ‘रॉबिन हुड’ नहीं हैं और ना ही उन्होंने गेहूं की थैलियों में रखकर पैसा बांटा है. दरअसल, पिछले सप्तांह कुछ अपुष्टक खबरों में कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के ‘मिस्ट र परफेक्शरनिस्टु’ आमिर खान गेहूं के थैलों में पैसा भेजकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
यह अफवाह तब शुरू हुई जब एक टिकटॉक यूजर ने दावा किया कि आमिर ने दिल्लीा की एक झुग्गीट में गेहूं के पैकेट भिजवाए हैं और बैग में 15,000 रुपए छुपाए गए थे. हालांकि, एक ट्वीट के जरिए आमिर ने इस खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि दोस्तों, मैं गेहूं की थैलियों में पैसा रखने वाला व्यक्ति नहीं हूं. यह या तो पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या रॉबिन हुड खुद को प्रकट नहीं करना चाहता है! सुरक्षित रहें.
पिछले महीने ही, आमिर ने कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने के लिए PM-CARES फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दैनिक वेतन भोगियों को भी आर्थिक मदद दी थी.
इस बीच, आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर जैसे कई शीर्ष सितारों के साथ मिलकर होम फंडराइज़र कॉन्सर्ट में हिस्साड लिया. इस कॉन्सीर्ट का नाम ‘I For India’ था. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर अब अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के साथ सह-कलाकार के रूप में करीना कपूर भी हैं.