रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने अब नई तान छेड़ी है. उन्होंने बॉलीवुड की प्रख्याित पार्श्वक गायिका सुनिधि चौहान को लेकर अपने राजनीति प्रतिद्वंद्वियों पर करारा वार किया है. सरयू ने राज्यस स्थाकपना दिवस के कार्यक्रम में उनके भुगतान पर सवाल उठाए हैं. सरयू राय ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि 2016 में छठ पर्व पर जमशेदपुर में फिल्म गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम हुआ था, आयोजक बताएं कि उन्होने इसका कितना भुगतान किया? पर इसके एक सप्ताह बाद सुनिधि चौहान का गायन कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस-2016, पर रांची में हुआ जिसके लिए राज्य सरकार ने करीब 57 लाख रुपए का भुगतान किया.
इससे पहले सरयू राय ने अभय सिंह और देवेंद्र सिंह द्वारा उनके झारखंड के पूर्व मुख्यपमंत्री रघुवर दास की सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रहने के दौरान निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोपों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग पर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सननसनी मचा दी थी. सरयू राय ने लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह से मेरा अनुरोध है कि पराजित मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने की कृपा करेंगे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. हालांकि, सरयू के इस पत्र पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इधर, सरयू राय ने एक दिन पहले अपने एक ट्वीट में विरोधियों पर तंज कसते हुए लिखा- एक सत्ता के पराभव के बाद उससे जुड़ा स्वार्थी समूह जब स्थानापन्न सत्ता से भी जुड़ने में कामयाब हो जाता है, तब उसकी स्वार्थी प्रवृतियां पहले से अधिक खूंखार हो जाती हैं. नई व्यवस्था का और स्वयं का स्वार्थ तो वह साधता ही है, पूर्ववर्ती सत्ता के हितों/कुकर्मों का भी संरक्षण करता है.