द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव जोरों पर है. पहले चरण के चुनाव का आज नामांकन का आखिरी दिन है. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर और आखिरी चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होना है.
आपको बता दें कि रालोसपा छोड़ जदयू में आए अभिषेक झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में चोरी चुपके रामा सिंह की राजद में एंट्री कराकर और उनकी पत्नी को टिकट देकर तेजस्वी ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. राजनैतिक सुचिता को हर वक्त ताक पर रखने वाली पार्टी राजद का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है.
दरअसल, रामा सिंह का विरोध लगातार रघुवंश बाबू कर रहे थे. जब वे जीवित थे तब भी राजद की तरफ से उनका कितना अपमान हुआ. तेजप्रताप यादव ने तो उन्हें एक लोटा पानी के बराबर बता दिया. हां यह बात अलग है की रघुवंश बाबू के देहांत के उपरांत इन लोगों ने झूठी सहानुभूति का बड़ा नाटक किया. रघुवंश बाबू इन लोगों के रवैया से कितने आहत थे कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
रघुवंश बाबू के परिवार के लोगों ने उनका पार्थिव शरीर राजद कार्यालय तक नहीं आने दिया. इन सभी बातों को दरकिनार करके अंत में वही हुआ जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी चाहते थे. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू का जीते जी तो आप सम्मान नहीं कर पाए. लेकिन उनके देहांत के उपरांत भी आपने उन्हें यह किस तरह की श्रद्धांजलि दी है?