द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में आज वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा को महोत्सव मनाया जा रहा है. बिहार में पूरे धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा की पूजा अर्चना की. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विधानसभा परिसर में पूजा अर्चना की.
बसंत पंचमी के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बात की. पूजा के बाद पत्रकारों ने उनसे देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल को लेकर सवाल पूछा. सीएम ने कहा कि हां पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ गया है. लेकिन पर्यावरण बचाने के लिए बैटरी का गाड़ी इस्तेमाल करने की बात कही. वहीं महंगाई के खिलाफ नीतीश कुमार बचते नजर आए. सीएम नीतीश पेट्रोल-डीजल के दामों पर ज्यादा कुछ नहीं बोले.
बिहारवासियों को बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसंत पंचमी के मौके पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए मीडिया से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ज्ञान का पर्व है. सबके ज्ञान में बढ़ोतरी हो ऐसी मेरी कामना है. आज की ये पूजा क्या है? ज्ञान की प्राप्ति के लिए होती है.
देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर निशाना साध रहा है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस संबंध में बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल का दाम कम होता तो सबको अच्छा लगता. हालांकि, उन्होंने अपनी बिजली से चलने वाली गाड़ी को लेकर कहा कि मैं तो इसलिए ही इस गाड़ी पर चढ़ता हूं. पर्यावरण के लिए भी ये अच्छा है.
संजय कुमार मुनचन की रिपोर्ट