मुंबई : एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘बंटी और बबली-2’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म में अपनी एक्टिंग के चलते सैफ अली खान चर्चाओं में हैं. इन सबके बीच आज हम आपको सैफ की लाइफ से जुड़े एक वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वाकया सैफ की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि साल 1991 सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी हुई थी.
शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं अमृता 33 साल की थीं. शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ-अमृता के बीच मनमुटाव होने लगा था और इसका नतीजा यह निकला कि 13 सालों बाद इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे से अलग हो गई. बहरहाल, बात सिर्फ यहीं ख़त्म नहीं हुई थी, तलाक के एवज में सैफ को एलिमनी की भारी भरकम रकम अमृता सिंह को चुकानी पड़ी थी. ख़बरों की मानें तो अमृता ने पांच करोड़ रुपए बतौर एलिमनी सैफ से डिमांड किए थे.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने बताया था कि यह एक बड़ी रकम थी और वो कोई शाहरुख़ खान नहीं थे जो उनके पास इतने पैसे हों. हालांकि, बताया जाता है कि सैफ ने कुछ किश्तों में यह रकम अमृता को दी थी. यही नहीं, सैफ ने अपने बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने अमृता सिंह को एक लाख रुपए भी दिए थे. बता दें कि अमृता से अलग होने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी कर ली थी.