PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह भी आज प चंपारण में जहाँ एनडीए की रैली में हुंकार भरेंगे। जिसको लेकर जगह-जगह पर मंच बनाए गए हैं. साथ ही शाह के स्वागत के लिए फूलों की वर्षा की तैयारी की गई है। आपको बता दें कि इस रैली में तमाम जो बीजेपी के नेता शामिल होंगे। जिसके लिए पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक कई मंच बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि अमित शाह के स्वागत में कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। आज तैयारी पूरी कर ली गई और शाम 3:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह पहुंचेंगे और उसके बाद सीधा गांधी मैदान बापू सभागार में 4:00 बजे किसान और मजदूरों को संबोधित करेंगे। उसके बाद पटना साहिब जाएंगे।और गुरुद्वारा में मत्था टेकगे और उसके बाद सीधा बीजेपी दफ्तर आएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट