बेगूसराय के छौराही ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत गौरीडिह गांव के चतरा बहियार में जेसीबी से गड्ढा किया गया था जिस में बारिश का पानी भर गया. जिसमें शनिवार तकरीबन 1:00 बजे एक बच्ची की डूबकर मौत हो गयी. बच्ची की पहचान उक्त गांव के निवासी नंदन राम की 16 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी के रूप में की गई जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीडीह नवीन के आठवीं की छात्रा थी।
मृतक के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ मवेशी चराने गए थे लिहाजा रास्ते में लौटते वक्त बच्ची का पैर फिसल गया और वह गढ्डे में भरे पानी में जा गिरी। पानी काफी गहरा था लिहाजा शोर मचाने के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।