सोमवार का दिन बेगूसराय के लिए हादसों का दिन रहा। इलाके में हुए अलग अलग हादसे में दो लोगों की जान चली गई। पहला मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिड़ैयाटोक गांव का है जहां करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि 12 वर्षीय दिलीप कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था उसी वक्त वह बिजली की तार के चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना जिले के भगवानपुर तेयाय ओपी क्षेत्र के समस्तीपुर गाँव कगी है यहां बलान नदी मे डूबने से एक बच्चे की मौत हुई। मृतक की पहचान मुहम्मद सद्दाम के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि वह नदी में नहाने गया था इसी दौरान तैराकी करते हुए वह डूब गया। हादसे के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट