KAIMUR : सोमवार को कैमूर जिलें के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत खनेटी गांव में एक अजीबो गरीब शादी का अटूट बंधन सामने आया है। जहां शादी समारोह में पर्यावरण बचाने की मुहिम चलाई गई। यहां बारात का स्वागत-सत्कार में पौधे देकर हरियाली को बढ़ाने का संदेश दिया गया। साथ ही शादी में दुल्हा और बारातियों को उपहार में पौधे दिए गए।
उक्त जानकारी के अनुसार खनेटी गांव निवासी वैश्व समाज के प्रखण्ड सचिव सुरेश साह अपनी पुत्री ज्योति की शादी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलें के गोरा बाजार निवासी कृपाशंकर गुप्ता के पुत्र आनन्द गुप्ता के साथ शादी का वर्षगांठ के साथ तय हुआ था। जहां लड़की पक्ष के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई मिसाल पेश किया। जिसमें लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को पौधा देकर पर्यावरण का संकल्प दिलाया, कि वे पौधे का संरक्षण भी करेंगे।
इतना ही नहीं जिससे यह पौधा तैयार होकर एक विशाल पेड़ बन सके। शादी समारोह में जब बारात पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे के पिता कृपाशंकर गुप्ता और बारातियों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखरेख कर संरक्षण करेंगे।इस मौके पर जयप्रकाश गुप्ता कहते हैं कि एक पौधा हमें 50 साल में करीब 17.50 लाख रूपए की ऑक्सीजन देता है, साथ ही तापमान में भी वृद्धि लाता है।
वहीं पौधें लेकर खुश नजर आए बाराती-: शादी के उपहार स्वरूप में पौधें पाकर बाराती खुश अंदाज में दिखे। बारात में शामिल लोगों का कहना था कि यह तो हरित विवाह हो गया। शादी समारोह के अलावा अन्य समारोह में भी इसी तरह से उपहार में पौधें देने चाहिए। इससे प्रकृति और पर्यावरण बचाने का संदेश मिलेगा और हम लोगों को जागरूक कर पाएंगे। वहीं इस शादी समारोह में सुरेश साह, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, विनायक जायसवाल, संजय वर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, पारुल कुमार, आशीष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट