रांची : पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रही हवा के कारण आठ जनवरी से एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इस दौरान नौ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, सात जनवरी को सुबह में धुंध रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होगा. वहीं, आठ जनवरी को बादल छाये रह सकते हैं. नौ जनवरी को दोपहर बाद से रांची सहित पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, चतरा और रामगढ़ आदि कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दें कि 10 से 12 जनवरी 2022 तक पूरे झारखंड में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 12 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने से ठंड बढ़ेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट