ROHTAS : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम में हुए अचानक बदलाव से जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि ,लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं जिले में किसानों द्वारा लगाए गए दलहन तिलहन सहित गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
बता दें कि ,आज रोहतास के कई जिलों में बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरने से पेड़ की टहनियां व पत्ते भी जमीन पर बिखर गए। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ,नर्म फसलों को कितना नुकसान पहुंचा होगा। वहीं किसानों ने बताया कि, रबि, दलहन व तिलहन फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है तथा मौसम की करवट से ठंड भी बढ़ गया है।
वहीं मौसम में हुए बदलाव के कारण पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिससे मंगलवार को दिनभर बारिश की संभावना बनी रही तथा किसान भी मौसम साफ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे है। बताते चले सुबह से ही आकाश में बादल था और अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गया और साथ ही काफी बड़ा बड़ा ओला पड़ने लगा . वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ,ऐसा पहली बार इतना बड़ा ओला देखने को मिला है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट