JHARKHAND : झारखंड में मौसम आज से फिर करवट ले सकता है । मौसम विभाग ने आज से राहत की उम्मीद जताई है । मौसम विभाग के अनुसार , 22 मार्च से आसमान साफ रहेगा। 26 मार्च को एक बार फिर बारिश हो सकती है लेकिन अभी कुछ दिनों तक राहत मिलेगी। बेमौसम बारिश की वजह से राज्य का तापमान अचानक गिरा है।
वहीं झारखंड में मंगलवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप जारी रहा। बता दें मंगलवार को राज्यभर में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। जमशेदपुर में कल दोपहर हल्की बारिश हुई । इसका सीधा असर तापमान पर दिखा। और बुधवार से आसमान साफ रहने की संभावना है।
मौसम बदलाव से राजधानी समेत अन्य शहरों का तापमान सामान्य से 9.0 डिग्री से अधिक नीचे आ गया है। बेमौसम बारिश ने रांची के घाघरा टिकरा टोली में भारी नुकसान किया है। तेज हवा की वजह से सात ग्रामीणों के घरों के एस्बेटर्स उड़ गये . जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा उन्हें मुखिया रमेश उरांव ने अंचलाधिकारी से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश के कारण गेहूं , सरसों , चना सहित सब्जी की खेती में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है . बारिश से दानों का देर से पकना , जलजमाव के कारण फसलों का लेट जाना , जड़ वृद्धि में विफलता , तना सड़न व लाइट जैसी बीमारियां , फली का गिरना , फली का विकास सही से नहीं होना तथा फफूंद रोग होने की संभावना है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट