द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में देर रात तेज बारिश हुई. जिसके बाद से मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. निसर्ग तूफ़ान के चलते बिहार में भी आंधी-बारिश ने दस्तक दी है.
मौसम विभाग के अनुसार से अरवल, जहानाबाद, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पटना और समस्तीपुर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. हांलाकि पटना में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में तूफ़ान मचाने के बाद निसर्ग ने अब बिहार में एंट्री ले ली है. पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. कही पर बारिश तेज तो कही पर हल्की हुई है.निसर्ग तूफान के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के सभी जिलों में पांच जून को यलो अलर्ट जारी किया है. बिहार, झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ के ऊपरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.