PATNA : पटना में आचनक मौसम का मिजाज बदल चूका है। आपको बता दें कि ,झमाझम बारिश के वजह से दिन में ही अंधेरा छाया गया है। और जोरों के बारिश के साथ साथ बर्फ के बड़े-बड़े गोली भी गिरते नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया कि 30 अप्रैल से 2 मई तक ऐसे ही मौसम रहेंगे। बारिश से भले ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी
गर्मी से पटनावासी सहित बिहारवासियों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोन पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में बना है जिसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है। इसकी वजह से तीन हवा और बारिश की संभावना है। इससे दिन का तापमान 31 से 32 और रात का तापमान 22 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का संभावना है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान सुबह में आद्रता 60 से 70 और दोपहर में 45 से 50 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 3 मई से उत्तर बिहार के सभी जिलों एवं पुरवा हवा चलेगी। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 2 मई तक बिहार के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर जारी किया। जिसमें पटना से पूरा नालंदा ,नवादा ,रोहतास ,वैशाली ,समस्तीपुर ,लखीसराय ,जमुई ,मुंगेर ,पश्चिमी चंपारण ,बक्सर और भागलपुर समेत अन्य जिलों में शामिल है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट