द एचडी न्यूज डेस्क : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी की है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो-तीन घंटों यानी सुबह 9.20 से लेकर अगले एक-दो घंटों में तेज आंधी मेघ गर्जन बिजली कड़कने और वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. हालांकि यह संभावना बिहार के दो जिलों को लेकर है. इनमें मधुबनी और मुजफ्फरपुर शामिल है.
