PATNA: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बुलाई गई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई । यह बैठक पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास 12एम स्टैंड पटना में 11:00 बजे से 3:00 बजे लगभग 4:00 घंटे तक चली।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने आज की बैठक में उपस्थित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों को अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी का गठन इस लिए किया की हम दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक और अन्य समाज के गरीब को राजनीतिक तौर पर मदद कर सकें।
यह तभी संभव होगा, जब आप पार्टी संगठन से मजबूत होंगे । हमारी सरकार में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होगी तभी हम कुछ कर सकेंगे। हम पार्टी उन कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी जो पार्टी के लिए समर्पित हैं । हम अपने संरक्षक जीतन राम मांझी के सपनों को साकार करने के लिए एक साथ बैठे हैं कि पार्टी और कैसे मजबूत हो। संगठन की मजबूती को लेकर आज की बैठक बहुत ही खास है।
डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हम चाहेंगे लोकसभा और विधानसभा के हर सीट पर हमारे उम्मीदवार हो । चुनावी मैदान में टक्कर देने वाले उन कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर हम उन्हें लोकसभा और विधानसभा में टिकट देने का भी काम करेंगे । इसके लिए उन्हें क्षेत्र में हम का संगठन को मजबूत करना होगा। वैसे कार्यकर्ता जो लोकसभा और विधानसभा में अपनी दावेदारी रखते हैं, चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो तो उन्हें क्षेत्र में अभी से दिन रात मेहनत करना होगा । गोल मटोल बात करने से उन्हें टिकट या बोर्ड, आयोग में जगह नहीं मिलेगा। जो काम करेंगे उन्हें ही मौका पार्टी के द्वारा दिया जाएगा । इसलिए संगठन पर ध्यान दें। अन्यथा संगठन आप पर ध्यान देगा और आपके जगह दूसरे लोगों को मौका देने का काम करेगा । इसलिए समय है, आप भारतीय संगठन के लिए बेहतर प्रदर्शन करें ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि हम संगठन की बात करते हैं और संगठन की बात करने के लिए ही आपको बुलाया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष का साफ निर्देश है कि बैठक का दौर अब लगातार चलता रहेगा, सदस्यता अभियान में और तेजी लाई जाए, प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ कमेटी को जल्द से जल्द बनाने की प्रक्रिया पूरा किया जाए । लोकसभा चुनाव का अब ज्यादा वक्त नहीं रहा । उपरोक्त सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती को लेकर हर महीने एक से दो बैठक करें और समीक्षा करें कि पार्टी को और आगे कैसे बढ़ाया जाए। जहां कठिनाइयां हो वहां पार्टी नेतृत्व से वह संपर्क करें। पार्टी नेतृत्व उन्हें मदद करने के लिए हर समय तैयार है।
पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति के भविष्य में 3 युवा नेताओं के हाथों में बिहार की राजनीति का केंद्र बिंदु होगा जिसमें तेजस्वी यादव, डॉ संतोष कुमार सुमन “मांझी” और चिराग पासवान है। संभवत इन तीन युवा नेता के नेतृत्व में बिहार की राजनीति होगी। हम अपने पार्टी के युवा नेता डॉ संतोष कुमार सुमन को आने वाले भविष्य में ऐसी ताकत दें कि वह बिहार की राजनीति के शीर्ष पद पर आसीन हो और मांझी के अधूरे सपनों को पूरा करें। इसके लिए हमें आज से ही दिन रात संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा।
पार्टी विधायिका ज्योति मांझी ने कहा कि आए दिन हमारे पार्टी से महिलाएं पार्टी में शामिल हो रही हैं । हर जगह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री काल में किए गए कार्यों की चर्चा होती है । हमें उनके लिए गए निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, निश्चित तौर पर एक दिन हमारी ताकत बढ़ेगी कि बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, यह हमें विश्वास है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक ने कहा कि संगठन की मजबूती हमारी पहली प्राथमिकता है। ज्यादा से ज्यादा बैठक और सम्मेलन से ही हम पार्टी को मजबूत कर सकते हैं। इसलिए उपरोक्त सभी पदाधिकारी पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम करें।
आज की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान, पूर्व मंत्री विधायक डॉ० अनिल कुमार, विधायिका ज्योति मांझी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (सिकंदरा) विधायक प्रफुल्ल मांझी के अलावे प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों ने भी बैठक को संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट