द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट और लॉकडाउन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

आपको बता दें कि रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लॉकडाउन को लेकर ट्वीट किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा का हम समर्थन करते हैं. आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें. उनके सभी सात निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए.

सात बातों पर रखें ध्यान : PM मोदी
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात बातों पर ध्यान रखें. बुजुर्गों का ध्यान रखें, लॉकडाउन का पालन करें, घर से बने मास्क का प्रयोग करें, इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु डाउनलोड करें, गरीबों की देखरेख करें, नौकरी से न निकालें, कोरोना योद्धाओं का आदर करें.
