द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जी बाग में वर्चस्व की लड़ाई जारी रही. इस वर्चस्व की लड़ाई में कोई जमीन का मामला नहीं है. बल्कि नसों के सौदागर की आपसी विवाद है. दो पक्ष आपस में भिड़ गए. ब्राउन शुगर जैसी नशीली पदार्थ बेचने को लेकर एक पक्ष जो था. वह कई देर तक दूसरे पक्ष को डराने के लिए पिस्टल लहराता रहा. यही नहीं आपसी रंजिश भी इसे कहा जा सकता है.
इस वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हावी होना चाहते हैं. पटना के सब्जीबाग का इलाका में ब्राउन शुगर बेचने को लेकर और गेसिंग को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए और जमकर गाली-गलौज करने लगे. यही नहीं जब पीरबहोर थाना को पता चला तो इस मामले पर कार्रवाई हुई. थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच पड़ताल किया जा रहा है. जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. इसमें छोटू, कासिम, डब्लू और शाजिद के नाम शामिल हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट