NAWADA: हम लाख छिपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा…लेकिन छिप-छिपकर मिलने में मिलने का मजा तो आएंगा….जी हां ये गाना काफी फेमस हुआ था…मगर
मिलने का मजा सजा में बदल जाएगा यह शायद नवादा के इस प्रेमी जोड़े ने नहीं सोचा था…प्यार इश्क पर पड़ोसी का पहरा बन जाएगा यह तो बिल्कुल भी नहीं सोचा था..मगर हुआ
वही जो आज सबके सामने बंद प्रेमी जोड़े का दरवाजा नवादा पुलिस ने खोला।
इस वीडियो को देखकर एक गाना और याद आ रहा है फिल्म बाबी का जिसमें ऋषि कपूर डिम्पल कपाड़िया के साथ गा रहे थे..गाने का बोल था हम तुम एक कमरे में बंदे हो और चाबी खो जाए…मगर चाबी जब पड़ोसी के हाथ में हो तो बंद कमरे का राज सुवह होते ही खुल गया।
नवादा के नगर थाना क्षेत्र प्रेम प्रसंग मामले का पर्दा खुलते ही प्रेमिका रोती बिलखती बोली मैं इससे शादी करना चाहती हूं….इतना ही नहीं प्रेमिका ने यह भी कहा कि पुलिस चाहे तो दोनों को जेल कर दे…फांसी कर दे…मगर प्यार झुकता नहीं….इस बीच प्रेमी प्रेमिका के घर वाले पिटाई भी करते हैं…मगर प्यार जब परवान चढ़ता है तो कुछ दिखाई नहीं देता। मामले को बढ़ता देख 112 के काल पर आई पुलिस प्रेमी जोड़े को साथ लेकर चली गई।
नवादा जिला संवाददाता के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट