PATNA: 07 अगस्त यानी राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस बिहार के बुनकरों और हस्तकरघा प्रक्षेत्र से जुड़े उद्यमियों, कामगारों और अऩ्य सभी लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। बिहार के उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत्त बुनकरों और हस्तकरघा प्रक्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों के समग्र विकास और विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के लिए एक समावेशी कार्य़क्रम मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बुनकरों को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना उनके हित में और उन्हें विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग प्रक्रियाओं से गुजरने के झंझट से छुटकारा दिलाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के बुनकरों और हैंडलूम प्रक्षेत्र से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए चल रही तमाम दर्जन भर छोटी बड़ी योजनाएं समावेशी कार्यक्रम मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना के प्रारंभ के बाद इसके अंतर्गत आ जाएंगी और बुनकरों व प्रक्षेत्र से जुड़े लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए अलग अलग प्रक्रिया से गुजरने या अलग अलग आवेदनों की जरुरत नहीं होगी।
उन तक एक समावेशी कार्य़क्रम के जरिए दर्जन भर छोटी बड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा और नई योजनाओँ का भी फायदा एक समावेशी योजना के जरिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे बुनकरों के समय की बचत होगी, वो अपने काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे और योजनाओं का लाभ उनतक आराम से पहुंचेगा।
-अनामिका की रिपोर्ट
