कोरोना को हराने की लड़ाई में सबकी भागीदारी अनिवार्य है। ठीक वैसे ही जैसे गोकुल को बचाने के लिये गोवर्धन पर्वत उठाना जरूरी होने पर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोकुल से एक एक बच्चे तक ने हाथ बताया था। शहर की महादलित बस्ती जगजीवननगर कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये मेरे व्यक्तिगत कोष व पहल से हो रहे सेनेटाइजेशन में अबोध से अबोध बच्चों तक ने भी पूरी तत्परता से हाथ बताया।

यह मेरे सार्वजनिक जीवन के लिये अविस्मरणीय काल खंड रहा। वास्तव में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने में हम सभी को अपनी अपनी भागीदारी निभानी जरूरी है। हमारे इन बाल सेनानियों का बहुमूल्य योगदान हम सबको इसकी प्रेरणा देकर प्रेरित कर रहा है ये बातें बेतिया के सिकारिया, सभापति गरिमा देवी ने कही .

पश्चिम चंपारण से सुनील गुप्ता