द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी’ विषयवस्तु पर परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और विजय कुमार चौधरी के अलावा कई अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि यह जल जीवन हरियाली अभियान 24,524 करोड़ का है. जीविका दीदी शहला खातून ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी. बता दें कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज अपना जनता दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यक्रम के कारण स्थगित किया है. बिहार के हर जिलों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है. सभी जिलों में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम दिखाया जा रहा है. कार्यक्रम पर विभाग ने एक लघु चित्र भी दिखाया.
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पुआल जलाने से प्रदूषण में इजाफा हुआ. बिहार में प्रजनन दर सबसे ज्यादा है. 19 करोड़ पेड़ राज्य में लगाए गए. बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया. कोरोना के दौरान ट्रेन से 22 लाख लोग आए. बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट