द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन के नियम का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही है. नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सम्हड़ीगढ पंचायत के जलालपुर गांव में सरकार के निर्देश के बावजूद भी खूब डांस किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सरकार के प्रतिनिधि के द्वारा लॉकडाउन का मखौल उड़ाया जा रहा है. वह गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा डांस को बुलाया गया था.
गुरुवार की रात दिन सम्हड़ीगढ वार्ड एक में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि लॉकडाउन में फिल्म शूटिंग, शादी पार्टी पर सरकार का सख्त निर्देश है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे उनपर कार्रवाई होगी.
एक ओर लोगों को घरों में रहने की नसीहत दे रही है, लेकिन आर्केस्ट्रा नचाने और नाचने वाले लोग इन सब बातों से अनभिज्ञ नजर आ रहे है. लेकिन पुलिस प्रशासन को जरा सा भी भनक नहीं लगी. इस परिस्थिति में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आर्केस्ट्रा का लुफ्त देर रात तक उठाते रहे. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. अब देखना यह है कि वीडियो वायरल की सच्चाई कहां तक आती है और इसमें क्या करवाई होती है. इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट