DARBHANGA: दरभंगा में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी रह चुकी विभा कुमारी फिलहाल पटना में शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर है और उनके खिलाफ अभी दो दिन पहले ही आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है।
जिसमे अकूत संपत्ति का भी पता चला है। आज दरभंगा के जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी में एक कंप्यूटर के अलावा कई मत्वपूर्ण फाइल भी गायब है। चोरी की घटना का अंदाजा इसी से पता चलता है कि जो कम्प्यूटर यहाँ से चोरी हुई है उसमें तकरीबन 80 से 84 करोड़ रुपये का लेखा जोखा सिर्फ और सिर्फ एक चोरी हुए कम्प्यूटर में ही था।
इसकी पुष्टि खुद यहां तैनात ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) ने भी की है। विभा कुमारी मामले को लेकर ऐसी घटना पर शक जता रहे है। हलाकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस करेगी। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच के लिए पहुंची है। पुलिस को भी पहली नजर में यह चोरी दफ्तर के अंदर के लोंगो द्वारा किये जाने की बात कही है। ऐसे में यह चोरी की घटना पर अब सवाल उठ रहे है। खुलकर तो कोई कुछ भी नहीं कह रहा लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड की बात करेे तो यह चोरी की घटना संयोग है या प्रयोग ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट