BANKA : बड़ी खराब बांका से आ रही है। जहां बांका में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई.बता दें कि अमरपुर से बौसी परीक्षा केंद्र पर छात्रा अपने दोस्त के भाई के साथ मैट्रिक के परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसे मौके पर छात्रा की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक एवं एक अन्य छात्रा बाल-बाल बच गए जिसे मामूली चोट लगी है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। टक्कर मारने के बाद मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला सोभनपुर गांव निवासी उमेश ठाकुर की पुत्री सरस्वती कुमारी बताई जा रही है. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
इतना ही ही परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के पिता ने बताया कि ,मेरी पुत्री सरस्वती कुमारी अपने सहेली और उसके भाई गुलशन के साथ बाइक पर तीनों बैठकर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही थी।तभी ये घटना घटी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट