PATNA: एसटीईटी-2019 के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने सीएम के रास्ते पर चलते हुए यात्रा शुरू करने की बात कही है। बापू के बताए रास्ते पर चलकर आंदोलन करने की बात कही है। इसके साथ ही सरकार को चेतावनी भी देते हुए कहा कि यदि सरकार विज्ञापन का पालन नहीं करती है तो इसका खामियाजा भी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
एसटीईटी-2019 के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने कहा कि ”शिक्षा यात्रा शुरू करेंगे, शिक्षा बचाओ यात्रा नाम दिया गया है। यह यात्रा चंपारण की धरती से शुरू होगी। 7 दिनों तक की यात्रा चलेगी। 27 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी। यदि सरकार ने इनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो उसके बाद विधानसभा का घेराव करेंगे।
एसटीईटी-2019 के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि जो मांग है वह एसटीईटी सफल अभ्यर्थियों का है। हमारी जल्द से जल्द मांग पूरी हो अन्यथा सरकार मांग पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ऐसे में आपको बता दें कि सफल अभ्यर्थियों ने इस चुनौती सरकार तो दी और आज पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की नीचे खड़ा होकर उन्होंने प्रण लिया है कि 27 फरवरी से गांधी जी के बताए रास्ते पर चलेंगे और अपनी मांग पूरी कर आएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट