द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मारी. राजधानी पटना में हथियार से लैस अपराधियों ने वार्ड पार्षद को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो दौड़कर वहां पहुंचे. वार्ड पार्षद जख्मी हालत में नीचे पड़े हुए थे. लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इधर, वार्ड पार्षद की पहचान चाणक्यपुरी के वार्ड पार्षद दीपक पासवान के रूप में की गई है. वहीं वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.