कोरोना लॉकडाउन में असहाय पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर लोग आगे आ रहे हैं। रोजगार बन्द होने से रोटी के लिए परेशान परिवारों के लिए राशन एवं तैयार भोजन के वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है इसी को लेकर रांची के वार्ड नंबर 40 की पार्षद सुचिता रानी लगातार गरीबों के बीच राशन वितरण का काम कर रही है। विधानसभा sector2 रशियन हॉस्टल के स्थानीय लोगों के बीच आज पार्षद ने जरूरतमंद लोगो के बीच राशन वितरण किया। जिसमें सहयोगी के रूप में अभिषेक राज, रामा कुमार यादव ,बी. एल. पासवान और अन्य उपस्थित थे.

गौरी रानी की रिपोर्ट