सीतामढ़ी में धारदार हथियार से आपराधियो ने वार्ड पार्षद की हत्या कर दी है. घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकीराम गांव की है. मृतक वार्ड पार्षद का नाम मनोज राय है. पुलिस इस मामले 4 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वार्ड पार्षद के शरीर पर तेज हथियार के जख्म के कई निशान मौजूद है. पार्षद का शव गांव के पोखर के पास बरामद हुआ जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मनोज राय पचटकी जदू पंचायत के वार्ड संख्या-3 के वार्ड पार्षद थे. मनोज की हत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है. बॉर्डर क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर पुलिस के साथ एसएसबी भी मौके पर पहुंची और स्नीफर डॉग की मदद से कातिलों का सुराग ढूंढने लगी.