PATNA: बीते 7 तारीख की सुबह अपने घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित संजय नगर में पिता के मूर्ति पर पूजा कर रहे वार्ड 30 के पूर्व पार्षद मुन्ना राय को बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दो गोली मार घायल कर दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कंकड़बाग के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनके इलाज चल रही थी। आज उनकी इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ने के बाद मौत हो गई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर के रहने वाले पूर्व पार्षद मुन्ना राय को सुबह-सुबह अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। उसी समय बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद उनको पटना के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट