PATNA: नालंदा का आकाश बनना चाहता था ईंजीनियर मगर रूपयों की तंगी ने गलत रास्ते पर ले गया। ईंजीनयरिग कर देश के विकास में सेवा करने वाला आकाश बन गया साईबर क्राइम का मास्टर नटवर लाल। देश के कई अलग अळग राज्यों के अपनी मेंटालिटी के लड़कों के साथ करोड़ो रूपयों की ठगी करने वाला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
जिसमें सबसे अहम भूमकिा पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती की रही। जिन्होंने बड़ी ही सूझबूझ के साथ टीम गठित कर वैज्ञानिक तरीके से आकाश को खोज निकाला। पूरा मामला यह है कि तेलंगाना के रहने वाले चिलुका विजय कुमार नामक व्यक्ति से KIA चार पहिया गाड़ी की डीलरशिप के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पेशेवर ठगों को गिरफ्तार किया गया। रजिस्ट्रेशन एनओसी और लाइसेंस के नाम पर करीब 29 लाख ठग लिया गया था।
इस संबंध में साइबराबाद तेलंगाना साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह साक्ष्य मिला है कि इस गिरोह का एक सदस्य पत्रकार नगर थाना के हनुमान नगर में रह रहा है। साइबर क्राइम थाना साइबराबाद तेलंगाना से पुलिस की टीम पत्रकार नगर थाना पहुंची ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैज्ञानिक तरीके से विकसित कर पत्रकार नगर थाना की पुलिस के द्वारा तेलंगाना से आए पुलिसकर्मियों के साथ के सेक्टर हनुमान नगर के पास एक मकान में छापेमारी की गई। जहां किराए के मकान में करीब 1 साल से रह रहे आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से साइबर ठगी के 23 लाख रुपए और ठगी के पैसे से खरीदा गया। हीरे का एक कीमती हार और हीरे की 3 अंगूठियां और ठगी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार आकाश ने बताया कि इंजीनियरिंग मेंस क्वालीफाई करने के बाद पैसे के अभाव में वह इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाया। इसके बाद एक साथी साइबर ठग से इसकी दोस्ती हो गई जिन्होंने उन्हें एक साल में ही एक पेशेवर साइबर ठग बना दिया। साइबर ठगी करने वाला गिरोह मूलतः डीलरशिप एजेंसी फ्रेंचाइजी आदि के नाम पर लाखों की ठगी करता है।
आकाश ने बताया कि पिछले 1 साल में उन लोगों ने दर्जनों लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया। जिससे हर महीने करीब दो करोड़ के हिसाब से ठगी कर प्राप्त पैसों को जमीन, कीमती गाड़ी, जेवरात फ्लैट आदि खरीदने में खपाता है। ऐसो आराम की जिंदगी जीता है। आकाश के गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल छापेमारी की जा रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट