PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में आपको बता दें आज पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई होगी। इस याचिका पर सोमवार को ही सुनवाई होनी थी ,लेकिन कल किसी कारणवश सुनवाई टल गई। वहीं इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस विनोद चंद्रन और जस्टिस मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ करेगी।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह हाईकोर्ट को 3 दिन के भीतर इस याचिका पर सुनवाई करने का आदेश दिया था और आज इस मामले पर सुनवाई होगी। साथ ही संभावनाएं यह जताई जा रही है कि जातीय गणना को लेकर हाईकोर्ट बड़ा फैसला ले सकता है। आपको बता दें कि जातीय गणना कराने के बिहार सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
वहीं इस याचिका में कहा गया था कि राज्य सरकार को जातीय गणना कराने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। साथ ही इस पर खर्च हो रहा 500 करोड़ रुपए भी टैक्स के पैसों की बर्बादी इस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को कहा था कि वह पहले हाईकोर्ट जाएं अगर वह निचली अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट