रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी करेंगे. जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.
3.87 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट आज
झारखंड बोर्ड मैट्रिक 2020 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. इसके साथ ही लंबे समय से विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा. राज्य के 3.87 लाख विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लॉकडाउन के कारण समय से कॉपियों की जांच नहीं हो सकी थी. इस कारण रिजल्ट का प्रकाशन समय से नहीं हो सका. आज शिक्षा मंत्री 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे.
4 जुलाई को जारी हुआ था जैक 11वीं का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई, 2020 को जारी किया था. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली. बोकारो के सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए, जबकि चतरा जिले में सबसे कम बच्चे पास हुए हैं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
आप झारखंड बोर्ड मैट्रिक 2020 का रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं.
चरण 1 : JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें
चरण 2 : 10th झारखंड 10 वीं परिणाम 2020 ’लिंक पर क्लिक करें
चरण 3 : अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें
चरण 4 : वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें
चरण 5 : आपका झारखंड कक्षा 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 6 : अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं
विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत
झारखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं को इस बार बड़ी राहत मिलने वाली है. बोर्ड द्वारा इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में जो छात्र परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो वे इस परीक्षा में बैठक अपना स्कोर सुधार कर सकते हैं.
आज आएगा मैट्रिक का रिजल्ट
झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में हुई थी. इसमें लगभग 3.87 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद जैक ने 20 मार्च से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया था. पर लॉकडाउन के कारण कॉपी जांच स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद मूल्यांकन जून में शुरू हुआ. इधर, इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 15 जुलाई व आर्ट्स का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है.