द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर के बीच मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि कल यानि गुरुवार की दोपहर के बाद रिजल्ट जारी होने की संभावना है. वैसे बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर 22 मई तक डेड लाइन रखा है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने 100 टॉपर्स का कल ही वेरिफिकेशन पूरा करा लिया है और अब टॉप टेन की सूची जारी होगी. इस तरह पूरी संभावना है कि गुरुवार को रिजल्ट जारी हो जाएगा. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है. वहीं पूरी एहतियात के बाद फिर से बिहार बोर्ड रिकॉर्ड बनाने को बेताब है. इस बार भी बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने का बनाएगा रिकॉर्ड.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट तैयार है, लेकिन जारी करने को लेकर कश्मकश की स्थिति बनी हुई है. बुधवार की सुबह से छात्र रिजल्ट जानने को उत्सुक थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी है. बता दें कि टॉपर्स का इंटरव्यू भी मंगलवार को पूरा हो चुका है और बोर्ड के रिजल्ट की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. हालांकि बोर्ड रिजल्ट को लेकर किसी तरह के सवाल के घेरे से खुद को बचाना चाहता है और शायद इसीलिए इसे लेकर काफी सावधानी बरत रहा है.
रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की वेबसाइट में दिख रहा है एरर
छात्र अभी अगर बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलने की कोशिश कर रहे होंगे तो उन्हें साइट में एरर दिख रहा होगा. जानकारी के मुताबिक साइट पर रिजल्ट अपलोड करने का काम चल रहा है. साइट कल से ही बाधित है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही कि रिजल्टा बुधवार को किसी भी वक्त जारी हो सकता है.
ऑनलाइन जारी होंगे मैट्रिक रिजल्ट
बोर्ड से जुड़े सूत्र ने बताया कि इंटर की तरह ही मैट्रिक के परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे, लेकिन प्रेस रिलीज के जरिए मीडिया को परिणाम घोषित होने की सूचना दी जाएगी. बोर्ड का कहना है कि इसकी जानकारी अधिकारिक रूप से दी जाएगी.
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम होंगे जारी
इंतजार कर रहे छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें. सबसे पहले रिजल्ट जानने के लिए खबरों के साथ बने रहें. मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी अब अंतिम चरण में है. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 38 जिलों के टॉपर्स की कॉपियां सोमवार को ही बिहार बोर्ड के कार्यालय, पटना पहुंच गईं थी. मंगलवार को टॉपर्स की मेरिट लिस्ट तैयार हो गई थी और उनका इंटरव्यू ऑनलाइन लिया गया. अब टॉपर्स की लिस्ट तैयार होते ही किसी भी वक्त बिहार बोर्ड, BSEB जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा.
इसके अलावा छात्र यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net