PATNA: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक परिवार ने अपना लाल खो दिया। परिवार वालों ने पहले अपने रिश्तेदार के यहां छानबीन की। नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में गंभीरता नहीं ली बल्कि अज्ञात लाश मिलने पर गुमशुदा परिवार वालों को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार वाले जब पुलिस पर खोजने का दबाब बनाने लगे तो पुलिस ने एक फोटो दिखाई जिससे उसकी पहचान की गई।
मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है जहां 8 दिसंबर से लापता राकेश कुमार चौहान जिसकी उम्र 20 वर्ष की उसका दोस्त उसे रोज की तरह जिम ले गया मगर वह वापस नहीं लौटा। 17 दिसंबर को एक शव फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हाइड्रोलिक में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार कर दिया। परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
पीड़ित परिवार की माने तो राकेश 8 दिसंबर की रात से लापता हुआ था। उसके एक-दो दिन तक घर वालों ने खोजबीन की। परिवार एवं रिश्तेदार के घर खोजबीन शुरू की गई। मगर दो दिनों तक जब वह नहीं लौटा तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। फिर 17 दिसंबर को एक लावारिस लाश पुलिस को मिली। बावजूद इसके पुलिस ने लावारिस लाश की शिनाख्त नहीं की। पुलिस ने बिना जांच के ही शव की अंत्येष्टि कर दी।
पीड़ित पिता ने बताया कि राकेश को बुलाकर उसका दोस्त अमन ले गया था। जिम जाने के लिए कहा था उसके बाद से ही वह घर नहीं लौटा। अमन को बार-बार फोन करने पर वह कोई भी जवाब नहीं देता था। फिर बाद में पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की मदद नहीं की जबकि उसी थाना क्षेत्र में लावारिस लाश मिली और पुलिस ने उसे जला दिया पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की।
फुलवारी शरीफ से रजत राज की रिपोर्ट