PATNA: बिहार तैलिक समाज के उत्थान के लिए अध्यक्ष पद सहित कई अन्य पदों के लिए वोटिंग शूरू हो गई है। अध्यक्ष पद प्रत्याशी एंव प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा यूपी गुप्ता एवं पूरी टीम तैयार है। बिहार तैलिक साहू समाज के आम चुनाव के तहत अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के होने वाले चुनाव के इंतजार की घड़िया खत्म हो गई है। समाज के लोग चुनाव आयोग की ओर पहले से निर्धारित दो चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में आज 18 जून को वोटिंग हो रही है।
पहले चरण में आज 18 जून को उत्तर बिहार के जिलों के लिए महेश भगत बनवारीलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय कृष्ण मोहन नगर (बैरिया चौक) मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा रहे। जबकि दक्षिण बिहार के जिलों के लिए 25 जून को पटना के गांधी मैदान स्थित, ज्ञान भवन में वोटिंग होगी।
पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कंचन गुप्ता ने समाज के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आज महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज ;(बैरिया बस स्टैंड के पास) मुजफ्फरपुर पहुंच कर शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता & टीम को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनावे।
साथ ही उन्होंने कहा है कि मतदाता वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त राशन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि मे कोई भी एक पहचान पत्र लेकर जरूर आएं। ताकि आप वोट देकर अपने चहेते उम्मीदवार को बहुमूल्य वोट देकर चुन सकें।
स्वीटी शर्मा की रिपोर्ट