PATNA CITY : पटना के विभिन्न बूथों पर आज सुबह से ही मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद का चुनाव प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में पटना सिटी अनुमंडल के 574 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने-अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. कोई गड़बड़ी न हो और शांतिपूर्ण चुनाव हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर सभी बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है।
मतदाता मतदान केंद्रों पर भयमुक्त होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं. सभी वार्डों के बूथ पर आदर्श आचार संहिता का पालन हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। वहीं, पटना सिटी के मेहंदी गंज के वार्ड नंबर 61 और 72 में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है, इसको लेकर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है. यह भी बता दें कि, आज शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट