डेस्क रिपोर्ट : बिहार में मोकामा और गोपालगंज में आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा. बता दें कि, आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. बीजेपी और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं, वोटिंग को लेकर बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. वहीं, बूथों पर ड्रोन के जरिये नजर भी रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस बालों को भी तैनात कर दिया गया है. वहीं, बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. नए नेता को चुनने को लेकर उन्हें खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.
बता दें कि, गोपालगंज में मतदाता अहले सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पंक्तिबद्ध तरीके से अपने पारी का इंतेजार कर रहे है। गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 31 हजार 4 सौ 69 मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 8 मॉडल बूथ है. वहीं, विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फिलहाल, सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, मोकामा विधानसभा उपचुनाव में कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 174 स्थानों के 289 बूथों पर मतदान जारी है. कुल 2 लाख 81 हजार 251 मतदाता मतदान करेंगे. 1 लाख 49 हजार 126 पुरुष व 1 लाख 32 हजार 122 महिला और 3 ट्रांसजेंडर अपने मतदान का उपयोग करेंगे.
बता दें कि, मोकामा और गोपालगंज दोनों ही जगहों पर कांटे की टक्कर है. मोकामा में दो बाहुबलियों के पत्नियों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. एक तरफ राजद से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी है. वहीं, गोपालगंज में राजद से प्रत्याशी मोहन कुमार गुप्ता को बनाया गया है तो वहीं, बीजेपी से उन्हें टक्कर देने के लिए विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में उतरी हैं. वहीं, अब यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि, मतदान के परिणाम की घोषणा 6 नवंबर को की जाएगी.