द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधान सभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. सीवान की सभी आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सीवान सदर से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने वोट डाला है. उन्होंने रोजगार और विकास को मुद्दा बताया है.
मधुबनी विधानसभा में 48 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पीने का पानी बैठने की व्यवस्था और बूथ को सुंदर बनाने के लिए गुब्बारों से सजाया गया है. बूथ पर बिना मास्क का प्रवेश वर्जित है. मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता का पहले फीवर टेस्ट किया जा रहा है फिर हाथों मे पहनने के लिए दस्ताना दिया गया है. छपरा के सारण सीट पर मतदान केंद्रों पर लम्बी लाइन लगी है. महिला और पुरुषों की बेहद ही लम्बी लाइन है. एक स्वर में सभी बदलाव की बात कर रहे हैं.

वोटिंग के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं. ईवीएम की तकनीकी खराबी से अब तक मतदान शुरू नही हुआ है. लोगों की लंबी कतार लगी है. वहीं, बेगूसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम खराब हो गई है.
