PATNA : आज 18 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में नगर निकाय चुनाव का मतदान हो रहा है. मध्य विद्यालय फुलवरीशरीफ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. किसी तरह की कोई गड़बड़ी या ना हो इसको लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसके साथ ही मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ जो मतदाता हैं वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतनी ठंड में भी महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी बूथ पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए मतदान करने पहुंचे हैं. इस बार मतदाता वार्ड पार्षद के साथ-साथ उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का भी सीधा चुनाव करेंगे और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से किए गए इस बदलाव से लोगों के मन में और भी ज्यादा खुशी है.
बता दें कि, शाम के 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा, जिसकी मतगणना 30 दिसंबर को होगी. इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए फर्जी वोटरों को रोकने की कोशिश की जा रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट