ROHTAS : नगर निकाय का चुनाव प्रथम चरण में रोहतास जिला में शांतिपूर्ण जारी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने लगातार बूथों का जायजा जारी रखा है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने रोहतास जिला के मतदान केन्द्र का जायजा भी लिया.
बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो तथा उपद्रवियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सादे लिबास में भी अधिकारियों की तैनाती की गई है. नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रोहतास जिला में डालमिया नगर, डेहरी तथा नोखा नगर परिषद का चुनाव जारी है. जबकि नगर पंचायत रोहतास कोवाथ नासरीगंज में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है.
शहर की सरकार बनाने हेतु मतदाताओं में उत्सुकता है. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. ठंड के बावजूद भी बूथों पर पुरुष-महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही है. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि, नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रोहतास जिला में 5 निकायों में वोटिंग जारी है. एसपी आशीष भारती ने कहा कि, रोहतास जिला में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट