Rohtas : महदीगंज सासाराम के 22 वर्षीय विश्वजीत का लक्ष्य विश्व की 14 ऊंची चोटियों पर पहुंचकर तिरंगा लहराना है और अपने इस कठिन उद्देश्य के शुरुआत में ही विश्वजीत ने अपने हौसले के बदौलत सफलता भी कदम चूमने लगी है। जिससे परिवार रिश्तेदार और गांव में खुशी का माहौल है। बड़ी बात है कि पर्वत रोहियों की 25 सदस्यी टीम में 24 लोगों में बिहार के महदीगंज सासाराम के रहने वाले मिंटू कुमार सिंह के पुत्र विश्वजीत सबसे छोटे हैं और वह भी इस टीम में शामिल रहे।
पर्वतरोही विश्वजीत के बड़े हौसले के पंख लगे इसको लेकर भी पूरे परिवार तथा मोहल्ले के लोग दुआ कर रहे हैं. विश्वजीत के अभी हाल ही उत्तराखंड के नीम एडवांस बेस कैंप पर्वत की ऊंचाइयों पर पहुंच सफलता हासिल कर घर लौटने के बाद बधाई का तांता लगा हुआ है। विश्वजीत के इस बड़े उद्देश्य में परिजन बढ़-चढकर आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। वहीं, अपनी सफलता को लेकर विश्वजीत का कहना है कि विश्व के 14 ऊंची चोटियों पर पहुंचकर तिरंगा लहरा कर देश का नाम रौशन करना है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट