द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से विजय कुमार सिन्हा मुलाकात करेंगे. लोकतंत्र में अपनी-अपनी सबकी ज़िम्मेदारी है. सदन में अवरोध का हम समाधान करते हैं. लोकतंत्र मजबूत हो यही हमारी इच्छा रहती है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. उस वक्त स्पीकर बहुत नाराज हुए थे. अगले दिन सदन में भी नहीं आए थे. बाद में मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी फिर सदन में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपने संदेश के जरिए नीतीश कुमार का बिना नाम लिए बहुत कुछ सुना दिया था.
दिल्ली में खुलकर रखेंगे बात
नाराजगी उनकी पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी. नीतीश से हुई बहस के बाद स्पीकर ने केंद्रीय नेतृत्व में मिलने के लिए समय मांगा था. उस समय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चार राज्यों में सरकार बनाने की रूपरेखा तय करने में व्यस्त था. अब आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है और अब स्पीकर अपनी बात खुलकर वहां रखेंगे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को सदन में विपक्ष के नेता जहरीली शराब से हुई मौतों, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर रहे थे तो उस वक्त उन्होंने विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष दोनों को संदेश देते हुए कहा था कि मैं जबरदस्ती किसी की बात नहीं सुनूंगा. मुझपर कोई हावी नहीं हो सकता. सत्ता पक्ष के बहाने उन्होंने जदयू को सीधा संदेश दिया था.