द एचडी न्यूज डेस्क : पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से ज्यादा है. बंगाल के पहले चरण में पांच जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कोंताई में मतदान किया. आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. हाल ही में शिशिर भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर दो बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में 45.24 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
असम में दोपहर 2 बजे तक 45.24 फीसदी मतदान
असम विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर दो बजे तक 45.24 फीसदी वोटिंग हुई है. असम में पहले चरण की 47 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. असम में वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बिना मास्क के दिखे मतदाता
कोरोना वायरस के फिर से फैलने के बावजूद ज्यादातर मतदाताओं और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बिना मास्क लगाए देखा जा रहा है. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क दिए गए जबकि ज्यादातर जगहों पर सैनेटाइजर और पॉलिथीन दस्ताने दिए गए. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.