द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के बीच चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी वर्चुअल माध्यम से लगातार अपने जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मांझी वर्चुअल रैली करने वाले हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की वर्चुअल रैली आज आयोजित की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शाम पांच बजे वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है.
बिहार के सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जुड़ने की व्यवस्था की गई है. जिसमें मोबाईल, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, एलईडी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल है. इस रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के अलावे पार्टी के प्रधान महासचिव एमएलसी डॉ. संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल के साथ कई नेता संबोधित करेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को आज क्या संदेश देते हैं यह देखना होगा. मांझी की पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की मांग तो कर रही है लेकिन अब तक खुद मांझी दो नावों की सवारी करते हुए दिख रहे हैं.