द एचडी न्यूज डेस्क : संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वावधान में संपूर्ण क्रांति दिवस की 46वीं वर्षगांठ पर जेपी सेनानियों की वर्चुअल बैठक शुक्रवार यानी पांच जून 2020 को अपराह्न एक बजे से शुरू हुई. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के जेपी सेनानियों के साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, उड़ीसा और अन्य प्रदेशों के जेपी सेनानियों ने भी भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच, बिहार के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कौटिल्य नगर (राजा बाजार) पटना स्थित अपने आवास से किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में सिन्हा ने वैसे जेपी सेनानियों की प्रशंसा की. जिन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग दो लाख 86 हजार रुपए का अंशदान दिया. साथ ही जेपी रसोई के माध्यम से गरीब, प्रवासी एवं लाचार लोगों को खाना के साथ ही कच्चा राशन उपलब्ध कराया.
बैठक में लोगों ने सरकार से अन्य धाराओं में निरुद्ध तथा भूमिगत आंदोलनकारियों को भी सम्मान पेंशन देने की बात कही. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि आगामी चुनाव के पहले ही उनकी मांगो पर सरकार सहानुभूतिपूर्ण विचार कर उनकी मांगों को पूरा करे. बैठक में जयप्रकाश महंत, श्यामल किशोर, जयप्रकाश गौतम, डॉ. विजय कुमार सिन्हा (उत्तर प्रदेश), धीरेंद्र ब्रह्मचारी (दिल्ली), शोभा देवी, बालेश्वर यादव, प्रो. अशोक यादव, प्रो. गोपाल केशरी, कपिलदेव मिस्त्री, जगत भारती, फिरदौस आलम, देवघर (झारखंड) से त्रिपुरारी पांडे और अन्य प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.