मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जिन्हें पॉवर कपल या सेलिब्रिटी कपल भी कहा जाता है. आज हम आपको विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग वाकया सुनाने जा रहे हैं. इस वाकए के बारे में खुद विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. असल में पूरा मामला क्रिकेटर विराट कोहली की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से हुई पहली मुलाकात के दौरान का है.
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी. विराट की मानें तो अनुष्का से पहली मुलाकात के दौरान उन्होंने एक गलती कर दी थी क्योंकि वे बेहद नर्वस थे.
विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार अनुष्का से मिलते ही मैने एक जोक क्रैक किया था. मैं काफी नर्वस था और इसलिए मैने यह जोक क्रैक किया था क्योंकि मुझे और कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करूं. मैं सेट पर खड़ा था और काफी नर्वस था. मुझे लगा था कि मेरा जोक क्रैक करना एक फनी बात होगी लेकिन मैं गलत था.
विराट आगे कहते हैं कि अनुष्का काफी लंबी हैं और उन्होंने हील्स पहने हुए थे, मैं छह फीट का नहीं हूं..वो जैसे ही आईं तो उनकी लंबाई देखकर मैंने एकदम से कह दिया कि तुम्हें इससे ज्यादा हील्स नहीं मिलीं? विराट की मानें तो ऐसा जोक क्रैक करते ही अनुष्का ने भी रियेक्ट करते हुए कहा ‘एक्सक्यूज मी’. विराट के अनुसार, उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था जिसके बाद उन्होंने बात संभालते हुए फ़ौरन कहा कि वे मजाक में यह कह रहे थे.