मुंबई : फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री और क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम लाइव चैट शो में हिस्सा लिया. छेत्री इस दौरान होस्ट की भूमिका में नजर आए और विराट कोहली से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें जानी. इस बातचीत में विराट कोहली ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी से पहले अनुष्का शर्मा को प्रपोज नहीं किया था. कोरोना वायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियां स्थगित या रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के साथ और अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन काफी मशहूर हो रहा है. ऐसे में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम और फुटबॉल टीम के कप्तान ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए फैन्स का मनोरंजन किया.
सुनील छेत्री इस लाइव चैट के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने विराट कोहली से उनकी निजी जिंदगी के लेकर कई सवाल किए. इस दौरान छेत्री ने विराट से इस बारे में भी पूछा कि उन्होंने अनुष्का शर्मा को कभी प्रपोज क्यों नहीं किया. अनुष्का को प्रपोज नहीं करने की विराट ने वजह बताई.
हम जानते थे कि हम एक-दूसरे से ही शादी करेंगे
विराट कोहली का मानना है कि अगर जब आप लाइफ खुल के जीते हो और प्यार करते हो तो कोई स्पेशल डे न ही वैलेंटाइन डे कुछ होता है. हर दिन आपके लिए खास होता है. विराट कोहली ने कहा कि हर दिन वेलेंटाइन डे हो सकता है. और जो अनुष्का ने कहा वह पूरी तरह सच है, हमें कभी ऐसा करने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. हम दोनों जानते थे कि हम एक-दूसरे से शादी करेंगे. इस बात में कभी कोई संदेह नहीं था. इसलिए जब हम इस बात को जान गए थे तो सब आराम से होता गया. हम दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी शुरू करने के लिए काफी उत्साहित थे. इसके बाद सब नैचुरली होता गया.
अनुष्का ने की थी शादी की सारी तैयारी
विराट ने बताया कि हमारी शादी का प्लान भी अनुष्का ने ही बनाया था, क्योंकि मैं उस वक्त मैचों में बिजी था. विराट ने यह भी बताया कि हमने अपनी शादी के तैयारियों के लिए नकली ईमेल आईडी और नामों का इस्तेमाल किया था.
अनुष्का से मुलाकात के बाद बदल गई जिंदगी
विराट कोहली ने बताया कि अनुष्का शर्मा से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी किस तरह बदल गई. वह खुद में आए बदलाव और बेहतर इंसान बनने के लिए भी अनुष्का शर्मा को क्रेडिट देते हैं. विराट ने कहा कि मैं इस तरह का इंसान पहले नहीं था. मैं मानता हूं कि हर किसी की एक अलग पक्ष होता है, लेकिन आपकी जिंदगी में कोई ऐसा शख्स आता है, जो आपके छिपे हुए पक्ष को बाहर निकालता है. मेरे लिए अनुष्का के साथ मुलाकात वह पल था, जब मैंने महसूस करना शुरू किया कि मैं जो हूं, वह सब नहीं हूं.