द एचडी न्यूज डेस्क : भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. देश में ये महामारी चरम पर है. 16 लाख से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. महामारी के साथ-साथ बिहार और असम जैसे राज्यों को एक और मुसीबत ने घेर लिया है. यहां बाढ़ के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
असम में 130 से ज्यादा लोगों की मौत बाढ़ के कारण हो गई है, जबकि 17 लाख लोग इस राज्य में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, बिहार में लगभग 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर बिहार और असम में बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. हालांकि, विराट-अनुष्का ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितनी मदद की है.
विराट ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो और अनुष्का तीन ऐसे ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट कर रहे हैं, जो बाढ़-पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इससे पहले वे कोरोना वायरस महामारी के लिए पीएम केयर्स और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में पैसे जमा करा चुके हैं.
विराट ने ट्विटर पर एक मैसेज में लिखा कि हमारा देश अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, इस बीच बिहार और असम के लोग बाढ़ से भी जूझ रहे हैं, इससे कई लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है. हम बिहार और असम के लोगों के लिए प्रार्थना करते रहेंगे. मैं और अनुष्का ने प्लेज लिया है कि हम जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे, इन तीन ऑर्गेनाइजेशन की मदद करते हुए, जो बाढ़ पीड़ितों के लिए शानदार काम कर रहे हैं. अगर आपको भी सही लगे तो आप भी इन ऑर्गेनाइजेशन्स के जरिए इन राज्यों के लोगों की मदद कर सकते हैं.